ICSI CS Result 2022: नतीजे जारी, चिराग अग्रवाल बनें टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट
ICSI CS Result 2022 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. चिराग अग्रवाल ने परीक्षा में टॉप किया है. यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट.
![ICSI CS Result 2022: नतीजे जारी, चिराग अग्रवाल बनें टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट ICSI CS Exam 2022 Result Declared Chiraag Agarwal Tops The List See Direct Link ICSI CS Result 2022: नतीजे जारी, चिराग अग्रवाल बनें टॉपर, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/dac4c9c7c438ae0f3b1cd3699cdbfe1a1677157189760349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICSI CS Result 2022 Toppers: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये नतीजे दिसंबर एडिशन के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशयिल वेबसाइट का पता ये है – icsi.edu. ये भी जान लें कि अभी सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे जारी हुए हैं जबकि एग्जीक्यूटिव परीक्षा के नतीजे जारी होना बाकी हैं. एग्जीक्यूटिव एग्जाम का रिजल्ट दोपहर में दो बजे तक रिलीज हो सकता है.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में आईसीएसआई ने कहा है कि नतीजे घोषित होने बाद रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट प्रोफेशनल एग्जामिनेशन के लिए कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा. उस केस में जब कैंडिडेट्स को एग्जाम देने के 30 दिनों के अंदर भी रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की कॉपी रिसीव नहीं होती है, ऐसे में कैंडिडेट्स अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ इस ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं – exam@icsi.edu.
किसने किया टॉप
इस बार के आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल एग्जाम में चिराग अग्रवाल ने टॉप किया है. एस स्वाती और रिया बागचंदानी क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे. इंस्टीट्यूट द्वारा शेयर की गई टॉपर्स की सूची इस प्रकार है.
चिराग अग्रवाल
एस स्वाती
रिया बागचंदानी
अनमोल अजय जैन
अपर्णा मुकेश अग्रवाल
सरन्या टी वी
अमन कुमार कर्ण
मानव शिंगारी
उम्मे रबाब ओरुबा
हरीश कुमार पुखारज चौधरी
दोपहर 2 बजे जारी होंगे दूसरे नतीजे
इन कैंडिडेट्स को और साथ ही जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है उन्हें एक महीने के अंदर अपनी मार्कशीट मिल जाएगी. वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के नतीजे आज दोपहर में 2 बजे जारी किए जाएंगे. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों और अपडेट्स के लिए समय-समय पर आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. इसके अलावा किसी और माध्यम से मिली सूचनाओं पर यकीन न करें.
यह भी पढ़ें: CUET UG परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)