ICSI CS Results 2022 Date: कंपनी सेक्रेटरी प्रोग्राम की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा का रिजल्ट 25 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा. जिसके बाद छात्र अपना परिणाम अधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकेंगे. आपको बता दें कि प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट 11 बजे घोषित किया जाएगा तो वहीं एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होगा.
कब होगी अगली परीक्षा
प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की अगली परीक्षा 21 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही इन परीक्षाओं का पंजीकरण 26 अगस्त तक किया जा सकता है. आवेदन करने वाले छात्र अपने रिजल्ट के साथ साथ अपना पूरा स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन का इंतजार भी कर सकते हैं.
भेजी जाएंगी हार्ड कॉपी
आईसीएसआई सीएस व्यावसायिक कार्यक्रम परीक्षा के लिए परिणाम-सह-अंक विवरण आईसीएसआई सीएस परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद उम्मीदवार को उनके पंजीकृत पते पर भेजा जाएगा. यदि परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर व्यावसायिक कार्यक्रम के परिणाम की हार्ड कॉपी उम्मीदवार को प्राप्त नहीं होती है, तो उम्मीदवारों को तुरंत आईसीएसआई से संपर्क कर सकते हैं.
ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- चरण 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर मौजूद रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: फिर उम्मीदवार अपने रोल नंबर सहित अन्य जानकारी को जार करें.
- चरण 4: अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
- चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और उसे डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: उम्मीदवार रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी निकलवा सकते हैं.
APSC Recruitment 2022: यहां निकली FDO के पद पर भर्ती, ये है आवेदन करने का तरीका
REET 2022: REET परीक्षा की Answer Key जारी, गड़बड़ नजर आए तो ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI