ICSI CS result 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया {आईसीएसआई} ने सीएस प्रोफेशनल एग्जाम 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह नतीजे ओल्ड व न्यू दोनों कोर्सेस के लिए आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किये गए हैं. जो स्टूडेंट्स आईसीएसआई प्रोफेशनल के ओल्ड व न्यू कोर्सेस में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट icsi.edu पर लॉग इऩ करके यहां से चेक कर सकते हैं. व्यक्तिगत रिजल्ट के अलावा स्टूडेंट्स का सब्जेक्ट वाइज ब्रेक अप भी जारी होगा. व्हीं आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव {ICSI CS } परीक्षा का परिणाम दोपहर 2.00 बजे जारी होगा.


ICSI CS रिजल्ट जारी करने संबंधी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. नोटिस में कहा गया है कि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड और न्यू सिलेबस) परीक्षा की ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स की स्टेटमेंट वेबसाइट रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद www.icsi.edu पर अपलोड कर दी जाएगी. रिजल्ट-कम-मार्क्स की कोई फिजिकल कॉपी संस्थान द्वारा जारी नहीं की जाएगी. इसलिए सभी स्टूडेंट्स को अपने यूज के लिए इसे डाउनलोड कर लेना चाहिए तथा इसका प्रिंट आउट भी रख लेना चाहिए.


ICSI CS Professional Result Direct Link




ये है पासिंग मार्क्स


एग्जीक्यूटिव कोर्स में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर पेपर (पेपर-1, 2, 3 और 4) में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स मिलने चाहिए एवं सभी पेपर में एग्रीगेट न्यूनतम 50 फीसदी स्कोर होने जरूरी है.


आईसीएआई सीए फाउंडेशन एवं इंटर रिजल्ट 2020: ऐसे कर सकेंगे चेक  


आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल एग्जाम 2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu या परीक्षा पोर्टल को लॉग इन करना होगा. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट संबंधी लिंक जो लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दिये गये बॉक्स में भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा. कैंडिडेट्स रिजल्ट को चेक करने के बाद प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI