ICSI CSEET Result 2021: CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम 2021का परीणाम कल icsi.edu पर होगा जारी , पढ़ें पूरी डिटेल्स
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ( ICSI) द्वारा CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम 2021 का परिणाम 20 मई को घोषित किया जाएगा. बता दें कि संस्थान ने आधिकारिक नोटिस जारी कर ये जानकारी दी है. परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ( ICSI) ने मंगलवार को CS एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस एग्जाम (CSEET) 2021 के परिणाम जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. CSEET 2021 प्रवेश परीक्षा के परिणाम गुरुवार, 20 मई को घोषित किए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा का परिणाम भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ( ICSI) की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा.
ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2021 का आयोजन 8 और 10 मई को ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड के जरिए किया था. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट icsi.eduपर चेक कर पाएंगे.
ICSI ने आधिकारिक नोटिस जारी कर दी सूचना
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "8 और 10 मई 2021 को आयोजित सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार 20 मई 2021 को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. व्यक्तिगत उम्मीदवारों के अंकों का विषयवार विवरण संस्थान की वेबसाइट www.icsi.eduपर उपलब्ध कराया जाएगा."
नोटिस में आगे जिक्र किया गया है, "सीएस एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा के फॉर्मल-ई-रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट घोषणा के तुरंत बाद वेबसाइट www.icsi.eduपर अपलोड किए जाएंगे. कैंडिडेट्स के लिए कोई भी फिजिकल रिजल्ट की कॉपी कम मार्क्स स्टेटमेंट इश्यू की जाएगी.
इंस्टीट्यूट ने CS जून परीक्षा 2021 स्थगित की
वहीं इससे पहले, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने 1 अगस्त को होने वाले फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल पदों के लिए CS जून परीक्षा 2021 के आयोजन को स्थगित कर दिया था. इसके साथ ही संस्थान ने CS जून परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की तिथि भी बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI