Institute of Company Secretaries of India Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने आईसीएसआई सीएसईईटी परिणाम 2021 (ICSI CSEET Result 2021) घोषित कर दिया है. कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा परिणाम (Company Secretary Executive Entrance Test Result) आईसीएसआई (ICSI) की आधिकारिक साइट (Official Site) icsi.edu पर उपलब्ध है. परीक्षा 8 और 10 जनवरी, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
सीएस फाउंडेशन कार्यक्रम परीक्षा में 61.63 फीसदी और सीएसईईटी 66.10 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। सीएस फाउंडेशन के परिणाम में लड़कियों ने शीर्ष दो रैंक हासिल की है. उर्मी चेतन पहली रैंक पर हैं जबकि विशाखा जसवानी दूसरी रैंक पर हैं.
CSBC Bihar Fireman Exam: फायरमैन के पदों के लिए परीक्षा की तिथि का एलान, इस दिन होगी परीक्षा
आईसीएसआई परिणाम 2021 ऐसे देखें
- चरण 1 : आईसीएसआई (ICSI) की आधिकारिक साइट (Official Site) icsi.edu पर जाएं.
- चरण 2 : होम पेज (Home Page) पर उपलब्ध सीएस फाउंडेशन या सीएसईईटी लिंक के लिए आईसीएसआई रिजल्ट 2021 पर क्लिक (Click) करें.
- चरण 3 : लॉगिन (Login) विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- चरण 4 : आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- चरण 5 : रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड (Download) करें.
- चरण 6 : आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी (Hard Copy) अपने पास रखें.
संस्थान आज परिणाम के साथ व्यक्तिगत उम्मीदवार के अंकों का विषय-वार ब्रेक-अप भी जारी कर रहा है. जो आईसीएसआई (ICSI) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध होगा. कंपनी सचिव फाउंडेशन कार्यक्रम परीक्षा, दिसंबर - 2021 सत्र और सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) का औपचारिक ई-परिणाम-सह-अंक विवरण संस्थान की वेबसाइट (Website) पर अपलोड (Upload) किया जाएगा.
PCS Mains Exam: यूपी पीसीएस मेंस 2021 की परीक्षा स्थगित, कई अभ्यर्थियों को हुआ कोरोना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI