Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है जिससे कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं का मैट्रिक रिजल्ट के लिए व्याकुल होना स्वाभिक है. क्योंकि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट काफी पहले यानी 24 मार्च को ही घोषित किया जा चुका है. तभी से हाईस्कूल के परीक्षार्थियों में यह आस जगनी शुरू हो गई थी कि अब बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा.


लेकिन लॉकडाउन के पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक की करीब 70 -80 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं का ही मूल्यांकन हो पाया था कि मूल्यांकन कार्य स्थगित कर दिया गया. जिसके कारण बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट लटक गया. उसके बाद जब बिहार बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया तो पिछले सप्ताह में जाकर मूल्यांकन कार्य समाप्त हो सका.


मूल्यांकन के बाद कई बार कुछ मीडिया साइट्स पर बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी करने की बात कही जाती परन्तु शाम तक रिजल्ट न घोषित होने के कारण स्टूडेंट्स निराश हो जाते. इसी क्रम में मीडिया में यह कहा जाने लगा कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया जाएगा. दो दिन के इंतजार के बाद शुक्रवार को भी जब रिजल्ट घोषित नहीं किया गया और शाम को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से बताया गया कि रिजल्ट आज जारी नहीं किया जा रहा है. तो स्टूडेंट्स के चेहरे पर मायूसी छा गई.


बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का कुछ काम बाकी रह गया है जिसकी वजह से रिजल्ट फिलहाल टाल दिया गया है.  हालांकि उन्होंने 10वीं का रिजल्ट घोषित करने की तिथि तो नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि आगामी 4- 5 दिनों में किसी भी समय बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इसे उम्मीद की जा सकती है कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक के नतीजे सोमवार तक घोषित किए जा सकते हैं.


बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया कि बोर्ड की तरफ हम 4-5 दिनों की डेडलाइन तय करते हैं और इसी के दौरान 10वीं कक्षा का परिणाम किसी भी वक्त जारी किया जायेगा. फिलहाल रिजल्ट जब भी जारी किया जायेगा तभी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के वास्ते परीक्षार्थियों की अधिक संख्या आ जाने से साईट क्रैश हो सकती है या फिर कोई तकनीकी दिक्कत आ सकती है या अधिक ट्रैफिक होने की वजह से वेबसाइट कुछ पल के लिए बंद हो सकती है या स्लो हो सकती है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास तत्काल रिजल्ट देखने के लिए और भी विकल्प मौजूद होने चाहिए.


बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स SMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना नाम, रोलनंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि डाल कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जब स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा तो रिजल्ट घोषित होने के बाद रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को SMS  के माध्यम से उनको रिजल्ट की जानकारी दी जाएगी.    


UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए आई बड़ी खबर, 83% कॉपियों की जांच ख़त्म 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI