IGNOU B.Ed Entrance Exam Result 2023 Declared: इंद्रा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विवद्यालय ने बैचलर इन एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ignou.ac.in. यहां से बताए गए स्टेप्स से रिजल्ट देखा जा सकता है और नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम चेक किए जा सकते हैं.
इस तारीख को हुई थी परीक्षा
बीएड जनवरी परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 के दिन किया गया था. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश परीक्षा पास कर लेने से उनका एडमिशन पक्का नहीं हो जाता. इन चुने हुए उम्मीदवारों की रीजनल सेंटर्स पर काउंसलिंग की जाएगी. ये कई मुद्दों पर निर्भर करेगी जैसे और क्लसटर के हिसाब से मेरिट लिस्ट क्या बनती है और रैंक के मुताबिक कितनी सीटें उपलब्ध रहती हैं.
रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा IGNOU B.Ed Entrance Result 2023. इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको इनरोलमेंट नंबर डालना होगा. इसे डालें और सबमिट करें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें. इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है.
- अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां से आपको डिटेल भी पता चल जाएंगे और लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी भी मिल जाएगी.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यहां निकली पीजीटी और टीजीटी के हजारों पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI