IGNOU ने जारी किया दिसंबर टीईई 2024 का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक की मदद से ऐसे करें चेक
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से दिसंबर सत्र के लिए टर्म एंड एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
IGNOU December TEE Result 2024 Out: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर सत्र के लिए टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा, छात्र अपना ग्रेड कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. कैंडिडेट्स यहां दिए गए स्टेप्स को भी रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो कर सकते हैं.
ग्रेड कार्ड में क्या होगा खास?
इग्नू दिसंबर टीईई ग्रेड कार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, नामांकन संख्या, प्राप्त अंक, कुल अंक और परीक्षा में प्राप्त रैंक के साथ अन्य डिटेल्स शामिल हैं. ग्रेड कार्ड छात्र की परीक्षा परफॉर्मेंस का पूरा ब्यौरा देता है और यह उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.
परीक्षा का आयोजन और महत्वपूर्ण डेट्स
इग्नू टर्म एंड परीक्षा 2024 दिसंबर सत्र के लिए 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थी. पंजीकृत छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 12 नवंबर को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था. परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को उनके अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा.
दो बार होती है इग्नू टीईई परीक्षा
इग्नू हर साल दो बार टर्म एंड परीक्षा आयोजित करता है. एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में. जो छात्र इस परीक्षा में सफल होते हैं, वे अपनी पढ़ाई को अगले चरण में ले जा सकते हैं. अधिक डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
अगले पांच सालों में इन सेक्टरों में आएंगी 17 करोड़ नौकरियां, जानिए कौन सी होंगी वो नौकरी
कैसे करें रिजल्ट चेक?
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट termendresult.ignou.ac.in/login.aspx पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 3: अब स्क्रीन पर आपका इग्नू दिसंबर टीईई 2024 का परिणाम दिखाई देगा.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार परिणाम को चेक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें.
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें-
नर्सरी क्लास की फीस से कम में इन मेडिकल कॉलेज में होती है MBBS की पढ़ाई, जानिए कितनी है फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI