IGNOU ने जारी किए जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के नतीजे, ignou.ac.in पर करें चेक
IGNOU June TEE Result 2024: इग्नू ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
IGNOU Releases June Term End Examination Result 2024: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट सभी कोर्सेज के लिए जारी हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इनमें से किसी भी परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ignou.ac.in.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
- इग्नू जून टीईई 2024 के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignou.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको results नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर तलाशें कि ‘टर्म एंड’ कहां लिखा है. मिलने पर इस पर भी क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नई विंडो खुलेगी. इस विंडो पर बहुत सारे लिंक दिए होंगे.
- यहां आपको जून टर्म एंड एग्जामिनेशन रिजल्ट नाम का लिंक देखना है, इसके आगे new भी लिखा होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद फाइनली रिजल्ट लॉगिन विंडो खुल जाएगी.
- अब इस पर अपने डिटेल जैसे अलॉटमेंट नंबर वगैरह डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकालकर रख ले.
- ये आगे आपके काम आएगा. इसकी हार्ड कॉपी संभालकर रख लें.
- इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: बैंक की इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, ग्रेजुशन पास को मौका
इनका रिजल्ट हुआ है जारी
बता दें कि इग्नू टर्म एंड एग्जाम ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज दोनों के लिए आयोजित करता है. ये साल में दो बार होते हैं, दिसंबर में और जून में. इसके माध्यम से बीएजी, बीबीए, एमए, बी.कॉम, एम.कॉम, एमसीए, बीएड, पीएचडी वगैरह के नतीजे जारी हुए हैं. कैंडिडेट्स रिजल्ट पोर्टल पर लॉगिन करके अपना परिणाम देख सकते हैं. अभी सेमेस्टर 1 से लेकर 6 तक और पहले, दूसरे और तीसरे साल के नतीजे घोषित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, 30 सितंबर तक करें अप्लाई
ये डिटेल दिए होंगे
रिजल्ट चेक करते समय देख लें कि आपके ये डिटेल दिए हैं या नहीं. जैसे नाम, इनरोलमेंट आईडी, सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स, मैक्सिमम पॉसिबल मार्क्स, मैक्सिमम मार्क्स ऑब्टेन्ड, रिजल्ट का स्टेट्स जैसे पास या फेल, क्रेडिट, ग्रेड, प्रोग्राम कोड, प्रोग्राम नंबर, रिजल्ट की तारीख वगैरह. कैंडिडेट्स चाहें तो रिजल्ट का री-इवैल्युएशन भी करा सकते हैं. इसके लिए 40 दिन के अंदर अप्लाई कर दें और तय फीस भी भरें.
यह भी पढ़ें: 88 हजार महीने की सैलरी पानी है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, देखें योग्यता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI