इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय( IGNOU) ने दिसंबर TEE 2020 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर दिसंबर टर्म एंड परीक्षा (TEE) 2020 के परिणाम चेक कर सकते हैं. बता दें कि कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज करके आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद परिणाम की जांच की जा सकती है.
रिजल्ट लिंक पर जारी बयान के मुताबिक, “इग्नू दिसंबर TEE 2020 का परिणाम मार्कशीट के रूप में जारी किया गया है और इसमें कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त सब्जेक्टवाइज मार्क्स शामिल हैं. टर्म-एंड, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवार्ड्स के शेष परिणाम एक Continuous प्रोसेस में है और जल्द ही इन्हें अपडेट किया जाएगा."
स्टूडेंट्स को आंसर बुकलेट और रीवैल्यूएशन की अनुमित
विश्वविद्यालय ने दिसंबर TEE 2020 के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को आंसर बुकलेट की फोटोकॉपी और मार्क्स के रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है. इग्नू दिसंबर 2020 टीईई परिणाम से असंतुष्ट छात्र टर्म-एंड परीक्षा में प्राप्त अंकों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स इग्नू TEE 2020 आंसर बुकलेट की फोटोकॉपी लेने के लिए भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैसे चेक करें दिसंबर TEE 2020 परिणाम
1-सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- इसके बाद “रिजल्ट लिंक” पर क्लिक करें
3- अब रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
4-"View Result" पर क्लिक करें
5- ऐसा करते ही दिसंबर TEE 2020 परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
6-उम्मीदवार दिसंबर टीईई ग्रेड कार्ड को पीडीएफ फाइल के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं
आंसर बुकलेट और रीव्लैयूएन के लिए कैसे करें अप्लाई
1-इग्नू की वेबसाइट पर जाएं
2-डेजिग्नेटेड लिंक पर, अप्लाई करे पर क्लिक करें
3- जरूरी डिटेल्स भरे.
4-आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5- अब सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI