IGNOU TEE June Result 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एंड परीक्षा जून 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल, ओपन यूनिवर्सिटी ने 20 जुलाई, 2022 से अलग-अलग प्रोग्राम के लिए टर्म एंड परीक्षा आयोजित की है. इस एग्जाम में 7 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा दो पालियों में कुल 831 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा.
- होम पेज में आपको term end exam result के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां अपनी नामांकन संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए अपने पास रख सकते हैं.
जानें अन्य डिटेल्स
इग्नू जून टर्म एंड एग्जाम 22 जुलाई से 5 सितंबर, 2022 तक आयोजित की जा रही हैं. यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं के बीच परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अब ऐसे में, जिन छात्रों को परीक्षा में शामिल होना बाकी है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, मूल्यांकन पूरा होने के बाद उनके स्कोर घोषित किए जाएंगे. इसके अलावा, इग्नू की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, अगर किसी छात्र को परीक्षा में अनुचित तरीके से लिप्त पाया गयाहै, तो उस विशेष छात्र का परिणाम रद्द कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: