IIFT MBA (IB) 2022 के स्कोरकार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IIFT Scorecard: IIFT MBA IB 2022 स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आईआईएफटी की आधिकारिक साइट iift.nta.nic.in पर जा सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Indian Institute of Foreign Trade MBA (IB) 2022 Scorecard Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने अपनी वेबसाइट (Website) पर भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) MBA (IB) 2022 कार्यक्रम के लिए स्कोरकार्ड (Scorecard) जारी किया है. परीक्षा (Exam) में शामिल हुए उम्मीदवार (Applicant) एनटीए (NTA) की वेबसाइट (Website) https://iift.nta.nic.in/ पर जा सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड (Scorecard Download) कर सकते हैं.
IIFT MBA (IB) 2022 स्कोरकार्ड (Scorecard) ऐसे करें डाउनलोड (Download)
- चरण 1: परीक्षा वेबसाइट (Website) https://iift.nta.nic.in/ पर जाएं.
- चरण 2: 'स्कोर-कार्ड आईआईएफटी (एमबीए) 2022-24' पर क्लिक करें.
- चरण 3: एक लॉगिन पेज (Login Page) खुलेगा.
- चरण 4: आवेदन संख्या और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करें.
- चरण 5: 'सबमिट' (Submit) पर क्लिक करें.
- चरण 6: आपका IIFT MBA 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- चरण 7: उम्मीदवार (Applicant) स्कोरकार्ड डाउनलोड (Scorecard Download) कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट (Printout) ले सकते हैं.
UPSC ESE Prelims Admit Card 2022 जारी, इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस दिन हुई थी परीक्षा
IIFT MBA प्रवेश परीक्षा 05 दिसंबर और चक्रवात प्रभावित शहरों में ये परीक्षा 23 दिसंबर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य आयोजित हुई थी. इसके साथ ही अभ्यर्थी जो उम्मीदवार (Applicant) जीएच रायसोनी स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, नागपुर परीक्षा केंद्र (Nagpur Exam Centre) में उपस्थित हुए थे. लेकिन वह 05 दिसंबर को तकनीकी कारणों से आईआईएफटी परीक्षा (IIFT Exam) पूरी नहीं कर सके थे, उन वह विद्यार्थी के लिए 23 दिसंबर को नागपुर परीक्षा केंद्र (Nagpur Exam Centre) पर फिर से परीक्षा का आयोजन हुआ था. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
NLC Recruitment 2022: 550 पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन, 10 फरवरी है अंतिम तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI