IIFT MBA परीक्षा के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
IIFT MBA Result: आईआईएफटी एमबीए परीक्षा (IIFT MBA Exam) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
IIFT MBA Result Declared: जो उम्मीदवार IIFT MBA परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने IIFT MBA एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवार इस परीक्षा का रिजल्ट यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम और डायरेक्ट लिंक की मदद से भी देख सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने IIFT MBA स्कोरकार्ड के साथ परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी हैं. IIFT MBA 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को हुआ था. IIFT 2023 की प्रोविजनल आंसर की 9 जनवरी को जारी की गई थी. उम्मीदवार ध्यान दें कि एनटीए ने फाइनल आंसर की प्रोविजनल आंसर की पर मिली आपत्ति के आधार पर तैयार की है. उम्मीदवार को रिजल्ट (IIFT MBA Result) चेक करने के लिए अपने एप्लीकेशन नम्बर के साथ डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
IIFT MBA Result: ये है जरूरी जानकारी
आईआईएफटी एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा मैं करीब 60,000 उम्मीदवार भाग लेते हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट की सहायता भी ले सकते हैं.
IIFT MBA Result: इस तरह चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “IIFT (MBA) 2023-25 के लिए स्कोर कार्ड” पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें-
BOI Recruitment 2023: बैंक ऑफ इंडिया में होने जा रही 500 पर पर भर्ती, 25 फरवरी तक कर पाएंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI