IIM CAT Result: जल्द जारी होंगे कैट परीक्षा के नतीजे, यह है संभावित तारीख
IIM: कैट 2021 की ‘आंसर की’ 8 दिसंबर को जारी की गईं थीं. जिसके लिए आपत्तियों को 11 दिसंबर तक आमंत्रित किया गया था.
Indian Institute of Management: भारतीय प्रबंध संस्थान (Indian Institute of Management) अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) 2021 का आयोजन कराया था. जिसके परिणाम (Result) जल्द ही आइआइएम अहमदाबाद (IMA Ahmedabad) द्वारा घोषित किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार (According to Information) कैट रिजल्ट 2021 की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान 5 जनवरी 2022 तक की जा सकती है.
दो लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
कॉमन ऐडमिशन टेस्ट 2021 परीक्षा का आयोजन आइआइएम अहमदाबाद (IMA Ahmedabad) द्वारा 28 नवंबर 2021 को कराया गया था. जिसमें लगभग दो लाख से अधिक उम्मीदवार (Applicant) शामिल हुए थे. जिसके बाद संस्थान द्वारा कैट 2021 के ‘आंसर की’ (Answer Key) 8 दिसंबर को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 11 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए थे. आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब कैट रिजल्ट 2021 की घोषणा जनवरी (January) के पहले सप्ताह (First Week) के दौरान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है.
UPSSSC ANM Exam Date 2022: उत्तर प्रदेश में 9212 स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, जानें तारीख और भर्तियों का डिटेल्स
पिछले वर्षों की तारीखों पर एक नजर
वहीं, पिछले कुछ सालों के कैट परीक्षा परिणाम की तारीखें देखें तो इस बार भी जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान जारी किए जाने की पूरी संभावना है. वर्ष 2020 की परीक्षा के परिणाम 2 जनवरी 2021 को, 2019 की परीक्षा के परिणाम 4 जनवरी को और वर्ष 2018 के टेस्ट का परिणाम 5 जनवरी 2019 को किया गया था. इसी को मद्देनजर रखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि आइआइएम अहमदाबाद कैट रिजल्ट 2021 की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में कर देगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI