(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IIT JAM 2021 Result: आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IIT JAM 2021Result: आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जन 14 फरवरी 2021 को हुई कंप्यूटर आधारित आईआईटी जेएएम (JAM 2021) परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स अब इसे चेक कर सकते हैं.
IIT JAM 2021Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु ने आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2021) के रिजल्ट आज 20 मार्च 2021 को घोषित कर दिए हैं. आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 2021 के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट, jam.iisc.ac.in पर जरी किये गए हैं. जो कैंडिडेट्स आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा आयोजित आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JAM 2021) में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, jam.iisc.ac.in पर जाकर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी एनरोलमेंट आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करते हुए चेक कर सकते हैं.
कंप्यूटर आधारित आईआईटी जेएएम (JAM 2021) परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को किया गया था. ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. आईआईटी जेएएम 2021 परीक्षा में शामिल होने के लिए, परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 11 जनवरी, 2021 को जारी किए गए थे. आईआईएससी बेंगलुरु ने IIT JAM 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर, 2020 से शुरू की थी. तथा यह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर, 2020 तक चली थी. जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया.
IIT JAM 2021 रिजल्ट: ऐसे करने चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, jam.iisc.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर कैंडिडेट पोर्टल (JOAPS) पर क्लिक करें.
- इस नए टैब पर उम्मीदवार अपना एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें
- सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
आईआईटी जेएएम 2021
आईआईटी जेएएम 2021 परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा के जरिए देश भर के आईआईटी संस्थानों में दो वर्षीय एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री कोर्सेस व अन्य मास्टर कोर्सेज समेत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के इंटिग्रेटेड पीएचडी कोर्स में दाखिला दिया जाता है.इस बार से इस परीक्षा में एक और विषय शामिल कर लिया गया है. जिससे अब इस परीक्षा में शामिल विषयों की संख्या 7 हो गई है. ये सातों विषय निम्नवत हैं.
- बायोटेक्नोलॉजी
- रसायन
- भूविज्ञान
- गणित
- गणितीय विज्ञान
- भौतिकी
- अर्थशास्त्र
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI