IIT JAM Answer Key 2021: जारी हुई आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड
IIT JAM Answer Key 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2021 परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. कैंडिडेट्स जैम आंसर-की ऑफिशियल साईट jam.iisc.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
IIT JAM Answer Key 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु (Indian Institute of Science, Bengaluru) ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (Joint Admission Test For Masters, JAM 2021) परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iisc.ac.in पर जारी कर दिया है. वे सभी परीक्षार्थी जो JAM 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे जरूरी डिटेल्स डालकर जैम 2021 परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने उन सभी सात विषयों की जिनकी परीक्षा ली थी के लिए IIT JAM आंसर-की 2021 जारी की है. इनमें अर्थशास्त्र, गणित, भौतिकी, रसायन, जैव प्रौद्योगिकी, भूविज्ञान सहित सभी सात विषयों के लिए आंसर-की जारी की गई है. कैंडिडेट्स अपने विषय की आंसर की से अपने आंसर चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा IIT JAM आंसर-की 2021 के किसी प्रश्न/उत्तर के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए करेक्शन विंडो 1 मार्च, 2021 से खोल दी जाएगी. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने वालों के लिए यह करेक्शन विंडो 3 मार्च, 2021 तक खुली रहेगी. वे सभी कैंडिडेट्स जिनको आपत्ति दर्ज करानी है वे इस दौरान आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से प्रति प्रश्न 500 रुपये का शुल्क देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की मार्च 2021 के तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी.
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स क्या है?
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स {JAM} परीक्षा, उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाती है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs) सहित देश के टॉप संस्थानों में मास्टर प्रोगाम में दाखिला लेना चाहते हैं.
IIT JAM 2021 आंसर-की को डाउनलोड करने का है ये डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI