इंडिया पोस्ट ने जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल सर्कल (साइकल III) के लिए जीडीएस यानी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Result) अनाउंस कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए पंजीकरण किया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) appost.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इतने उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट
ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Notification) के मुताबिक पश्चिम बंगाल सर्कल में 2357 पदों के लिए 2336 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और जम्मू-कश्मीर सर्कल में 266 पदों के लिए 265 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किया गया है.
मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन
इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया. जारी की गई मेरिट सूची में जीडीएस परीक्षा और पोस्ट का नाम और प्राप्त प्रतिशत के साथ चयनित उम्मीदवार की पंजीकरण संख्या और नाम भी शामिल है. जीडीएस भर्ती के लिए उत्तराखंड और दिल्ली सर्कल के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. उनका रिजल्ट भी जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है.
जानिए कैसे उम्मीदवार अपना परिणाम कर सकते हैं चेक
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) appost.in पर जाएंगे.
- चरण 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब वेबसाइट पर दिए गये पश्चिम बंगाल/जम्मू और कश्मीर रिजल्ट लिंक पर उम्मीदवार (Applicant) क्लिक करें.
- चरण 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार (Applicant) के सामने एक पीडीएफ खुल जाएगी.
- चरण 5: फिर उम्मीदवार इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें.
SSC MTS पेपर 1 के परिणाम घोषित, इस साइट पर जाकर करें चेक
दिल्ली हाई कोर्ट की इस परीक्षा के परिणाम जारी, 4 स्टेप में ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI