इंडिया पोस्ट ने छत्तीसगढ़ सर्कल साइकिल III के लिए 2020 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने पद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर देख सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ सर्कल में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक सहित कुल 1137 खाली पदों के लिए 1133 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कम्पीटेंट अथॉरिटी के आदेश के अनुसार 4 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है.


मेरिट पर आधारित है सेलेक्शन


इंडिया पोस्ट के रिजल्ट नोटिस में कहा गया है कि, “सेलेक्शन आवेदन किए गए पद के रेफरेंस में उम्मीदवारों की मेरिट पर आधारित है. चयन केवल ओरिजनल सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन और संबंधित रिक्रूटमेंट अथॉरिटी द्वारा स्वीकृति के अधीन है.” मेरिट लिस्ट में GDS एग्जाम और अलॉटेड पोस्ट में प्राप्त प्रतिशत के साथ चयनित उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम शामिल है.


इंडिया पोस्ट छत्तीसगढ़ GDS परिणाम कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट appost.in  पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'परिणाम' टैब पर क्लिक करें.

  • 'छत्तीसगढ़ (1137 पोस्ट)' पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाएगा

  • रजिस्ट्रेशन नंबर (Ctrl + F) लोकेट करके परिणाम चेक करें.


यूपी और उत्तराखंड में GDS के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है


2020 जीडीएस भर्ती के लिए पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और दिल्ली सर्कल के परिणाम अभी भी प्रक्रिया में हैं और आने वाले हफ्तों में घोषित होने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश सर्कल में 4264 जीडीएस रिक्तियों और उत्तराखंड सर्कल में 581 पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है और 22 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


International Literacy Day 2021: आज है 'विश्व साक्षरता दिवस', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास


SSC GD Exam 2021: SSC जीडी कॉन्स्टेबल सहित कई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI