India Post GDS Result 2022 Declared: जो उम्मीदवार इंडिया पोस्ट द्वारा आयोजित जीडीएस परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, इंडिया पोस्ट द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ये परिणाम असम और उत्तराखंड क्षेत्रों के लिए घोषित किए गए हैं. उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
जीडीएस की परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद ही इन पदों पर अंतिम चयन होगा. उत्तराखंड पोस्टल सर्कल के लिए करीब 352 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, वहीं, असम पोस्ट सर्कल के लिए 1138 उम्मीदवार चयनित किए गए हैं. चयनित उम्मीदवारों को 30 जून 2022 से पहले संबंधित सर्कल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा.
इस भर्ती अभियान के द्वारा कई पोस्ट सर्कल में शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के रूप में कुल 38926 अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 2 मई 2022 से 5 अप्रैल 2022 तक चली थी. जिसके लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई थी.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स टैब पर जाएं और फिर ‘असम’ या ‘उत्तराखंड’ पर जाएं.
- चरण 3: अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 4: इसके बाद रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.
- चरण 5: अंत में उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI