India Post GDS 2023: 30 हजार से ज्यादा पद के लिए जारी हुए नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक
India Post GDS Result 2023: इंडिया पोस्ट ने 30 हजार से ज्यादा पद के लिए हुई जीडीएस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
![India Post GDS 2023: 30 हजार से ज्यादा पद के लिए जारी हुए नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक India Post GDS Result 2023 Declared for 30000 Posts Check here see direct link India Post GDS 2023: 30 हजार से ज्यादा पद के लिए जारी हुए नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/9a3cf12826fafb702910ebb9cd59570d1694056526316140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Post GDS Result 2023 Released: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पद के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है - indiapostgdsonline.gov.in. इस वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट चेक किया जा सकता है. साथ ही रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया हुआ है. ये नतीजे जुलाई में हुई भर्ती के हैं.
नहीं हुई परीक्षा आयोजित
बता दें कि इंडिया पोस्ट के ग्रामीण डाक सेवक के 30,041 पद के लिए किसी प्रकार की कोई परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी. ये नतीजे क्लास दसवीं के अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के बेसिस पर तैयार किए गए हैं. लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स ने इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस में भाग लिया था जिसके नतीजे अब जारी हुए हैं.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी indiapostgdsonline.gov.in पर.
- यहां रिक्रूटमेंट पोर्टल सर्च करें और मिलने पर उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद उस जगह जाएं जहां लिखा हो - “GDS 2023 Schedule-II”, go to “Shortlisted Candidates”. इस पर क्लिक करने के बाद + icon पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- स्टेट सेलेक्ट करने के बाद Shortlisted Candidates नाम का कॉलम दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करने पर नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- नतीजे देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा.
- अब कैंडिडेट्स को डीवी राउंड में शामिल होना होगा.
नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: SBI में निकली हजारों पद पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)