India Post GDS परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक
India Post GDS Result 2023: इंडिया पोस्ट जीडीस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. ये रिजल्ट सभी सर्किल के लिए जारी हुआ है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से कर लें चेक.
India Post GDS Result 2023 Released: इंडिया पोस्ट ने जीडीएस परीक्षा के सभी सर्किल के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंडिया पोस्ट में निकली बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – indiapostgdsonline.gov.in. यहां से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट चेक की जा सकती है. जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे नतीजे देख लें.
अब होगा डीवी राउंड
वे कैंडिडेट्स जिनका नाम इंडिया पोस्ट के जीडीएस रिजल्ट की लिस्ट में है यानी जो सेलेक्ट कर लिए गए हैं, उन्हें अब अगले राउंड की परीक्षा देनी होगी. अगले राउंड के तहत डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा. इस राउंड के लिए डेट और टाइम की घोषणा कुछ समय में की जाएगी. लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए कैंडिडेट्स ये सिंपल स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए ये सिंपल स्टेप फॉलो करें
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी indiapostgdsonline.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर India Post GDS Result 2023 के चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट होगी, इस पर क्लिक करें.
- आप सर्किल के हिसाब से जिस सूची को चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को पीडीएफ फाइल मिलेगी जिस पर वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, पेज डाउनलोड करें और इसकी हार्डकॉपी निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकती है.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
भरे जाएंगे 40,000 से अधिक पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवल के कुल 40,889 पद पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन 28 जनवरी के दिन शुरू हुए थे और 16 फरवरी 2023 तक चले थे. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PSPCL में अपरेंटिस के पद पर चल रही है भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI