India Post GDS Result 2024: इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें पहली मेरिट लिस्ट
India Post GDS Result 2024 Out: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. इसे चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं.
India Post GDS Circle Wise First Merit List Released: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की पहली मेरिट लिस्ट रिलीज कर दी है. ये लिस्ट सर्किल वाइज जारी की गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इंडिया पोस्ट के जीडीएस पदों पर आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं - indiapostgdsonline.gov.in और indiapostonline.cept.gov.in. इसके साथ ही रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक नीचे भी शेयर किया गया है.
इन सर्किल के लिए जारी हुए हैं नतीजे
ये मेरिट लिस्ट कई सर्किल के लिए रिलीज हुई है. जैसे आंध्र प्रदेश, असम, दिल्ली, तेलंगाना, वेस्ट बंगाल, पंजाब, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, दिल्ली वगैरह. अभी इसके बाद और मेरिट लिस्ट रिलीज होंगी. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि पद बचे हैं या नहीं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
बता दें कि इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले जीडीएस के 44 हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है केवल मेरिट के आधार पर ही उनका चयन होगा. इसमें 10वीं के अंक देखें जाएंगे.
अब है अगले चरण की बारी
जिन कैंडिडेट्स का नाम इस मेरिट लिस्ट में है, उन्हें अब अगले चरण की परीक्षा देनी होगी. इसमें डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है. सभी चरण पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आमतौर पर एक से ज्यादा मेरिट लिस्ट रिलीज होती है.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने या पहली मेरिट लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी indiapostgdsonline.gov.in पर या indiapostonline.cept.gov.in पर.
- यहां आपको जिस सर्किल का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आ सकता है. इस बारे में कोई भी और जानकारी या आगे के अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: कब तक जारी हो सकते हैं नीट पीजी के नतीजे, पिछले सालों में कब हुए जारी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI