Uttarakhand Circle GDS Recruitment result 2020: भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जो स्टूडेंट्स उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए अप्लाई किये थे. वे अपने रिजल्ट इंडिया पोस्टल डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी चेक कर सकते हैं.
Uttarakhand Gramin Dak Sevaks (GDS) Cycle II Result के लिए क्लिक करें.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उत्तराखंड पोस्टल सर्किल में 724 पदों पर भर्ती की जानी है जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स इस रिजल्ट में सफल घोषित किये गए हैं उनको ब्रांच पोस्ट ऑफिस, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीएस) में नियुक्त किया जाएगा. ग्रामीण डाक सेवकों को पोस्मास्टर या असिस्टेंट पोस्टमास्टर द्वारा दिए गए कार्यों जैसे, स्टैम्प, सैनेटरी बेचना आदि कार्य करना होगा.
चयनित कैंडिडेट्स को चार घंटे प्रतिदिन काम करने के लिए 10 हजार रूपये प्रतिमाह और 5 घंटे प्रतिदिन काम करने के लिए 12 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा.
बता दें कि भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के 724 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवदेन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2020 से शुरू हो गई थी. इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए 7 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते थे.
इन पदों पर भर्ती के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई करने के पात्र थे जिनकी आयु 6 जून 2020 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच थी और वे कक्षा 10वीं /12वीं की परीक्षा पास किये हो. साथ ही उन्हें स्थानीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी का भी ज्ञान हो. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गई थी.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI