Indian Air Force Agniveer Result 2022 Declared: जिन उम्मीदवारों ने अग्निवीर वायु की परीक्षा दी थी, उनके लिए अच्छी खबर है. इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती 01/2022 की प्रोविजनल लिस्ट जारी की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं.
नोटिफिकेशन के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को ‘सीएसवी’ (सर्टिफिकेट सब्जेक्ट टू वेरिफिकेशन) में री-मार्क्स कॉलम में एनोटेट किया गया है, वह प्रोविजनल है. उन्हें 16 नवम्बर तक संबंधित सीओ, एएससी को मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे. ऐसा न कर पाने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार टेंटेटिव एनरोलमेंट लिस्ट 25 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी.
इन स्टेप्स की मदद से चेक करें नतीजे
- स्टेप 1: लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद अनाउंसमेंट सेक्शन के तहत “Provisional Select List – 11 Nov 2022 for Agniveer Vayu Intake 01/2022 is available under CANDIDATE tab” पर क्लिक करें
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार लिस्ट सेलेक्ट करें
- स्टेप 4: लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उनकी स्क्रीन पर लिस्ट खुल जाएगी
- स्टेप 5: उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार लिस्ट का प्रिंट आउट निकाल लें
डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें लिस्ट
RRB NTPC टाइपिंग टेस्ट 2022 के नतीजे जारी -
आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट 2022 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल हुए थे, वे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट नतीजे पर चेक कर सकते हैं. रिजल्टचेक करने के लिए उम्मीदवार को आरआरबी अजमेर की ऑफिशियल वेबसाइट rrbajmer.gov.in पर जाना होगा. यह टेस्ट एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम था.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI