UPSC IFS Final Result 2021 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने भारतीय वन सेवा परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन चेक कर सकते हैं. 


जानें कितने उम्मीदवारों हुए पास 
आयोग द्वारा भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 6 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी. ‌इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जून 2022 में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. आधिकारिक सूचना के अनुसार, इंटरव्यू में कुल 108 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. जिसमें, सामान्य वर्ग के 30, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 14, अन्य पिछड़ा वर्ग के 40, अनुसूचित जाति वर्ग के 16 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 8 उम्मीदवार शामिल हैं. 


जानें कैसे देखें रिजल्ट 
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Final Result: Indian Forest Service (Main) Examination 2021’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां रिजल्ट पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब उम्मीदवार इस पीडीएफ मे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


जानें अन्य डिटेल्स 
भारतीय वन सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 110 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 4 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. वहीं, प्रिलिमिनरी परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का परिणाम 29 अक्टूबर 2021 को घोषित किया गया था. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 


​PSEB 12th Result 2022:​​ पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, 96.96% छात्रों को मिली सफलता


​​RFCL Jobs 2022: रामागुंडम फर्टिलाइजर्स में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI