IRMASAT Result 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA) ने IRMASAT 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. संस्थान ने ये रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट irma.ac.in पर जारी किये है. जो परीक्षार्थी आईआरएमएएसएटी 2021 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करके अपने स्कोर और रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स को लॉग इन करने के लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. संस्थान द्वारा जारी IRMASAT स्कोर कार्ड में कैंडिडेट्स की योग्यता, स्थिति और उनके व्यक्तिगत स्कोर दिए गए हैं. यह परीक्षा PGDM RM प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की गई है. रिजल्ट से संबंधित नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Direct link to check IRMASAT 2021 result
नोटिस में कहा गया है कि IRMA में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (रूरल मैनेजमेंट) 2021-23 में दाखिले के लिए अंतिम परिणाम घोषित किया गया है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. जिस कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए चुना गया है, वे अपने अन्तिम प्रवेश रिजल्ट जारी होने की तारीख से एक सप्ताह के अन्दर दाखिला करा लें.
IRMA, पीजी डिप्लोमा इन रूरल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एप्टीटयूट टेस्ट का आयोजन करता है. इसके लिए लिखित परीक्षा 18 और 19 फरवरी को आयोजित की गई थी.
जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे और इसमें सफल घोषित किये गए थे. उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. साक्षात्कार परीक्षा 23 फरवरी और 6 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI