ISC 12th Result 2022 Date: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज (ISC) क्लास 12 की परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल कोविड के चलते CISCE ने 12वीं की परीक्षा दो अलग-अलग सेमेस्टर में आयोजित की थी.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा 17 जुलाई को कक्षा 10 के परिणाम घोषित किए गए थे. इस साल 10वीं क्लास में 99.97% छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. छात्रों को कक्षा 12 की परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड का उपयोग करने की आवश्यकता है. स्कूल प्रिंसिपल अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके भी आईएससी 12वीं परिणाम 2022 देख सकते हैं. 12वीं की फाइनल मार्कशीट में दोनों सेमेस्टर का परिणाम होगा.
छात्र इस प्रकार चेक कर पाएंगे नतीजे
- स्टेप 1: नतीजे चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org और cisce.org पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और ISC परिणाम लिंक का चयन करें.
- स्टेप 3: अब अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब छात्रों को अपने परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का एक एक प्रिंट आउट निकाल लें.
NEET 2022 Answer Key: एनटीए जल्द जारी करेगा नीट यूजी प्रवेश परीक्षा की आंसर की
High Court Recruitment 2022: हाई कोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI