UPSC Marksheet 2020: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के मार्क्स जारी कर दिए हैं. सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपने अंक देख सकते हैं. आयोग ने सीएसई 2021 मेन में सफल घोषित उम्मीदवारों के साथ-साथ असफल रहे उम्मीदवारों के भी मार्क्स अलग-अलग जारी किये. जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं.
 
वहीं टॉपर शुभम कुमार ने 1054 अंक प्राप्त किए हैं, दूसरी टॉपर और महिला उम्मीदवारों में टॉपर जागृति अवस्थी ने 1052, और तीसरी टॉपर अंकिता जैन ने 1051 अंक प्राप्त किए हैं. यश जालुका ने 1046 अंक और ओबीसी वर्ग की ममता यादव ने 1042 अंक हासिल किए हैं. सिविल सेवा का रिजल्ट 24 सितंबर को घोषित किया गया था और नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. कुल 151 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल रखी गई है. इस साल रिजल्ट में सही जेनडर रेशियो है क्योंकि टॉप 20 की सूची में पुरुष-महिला रेशियो बराबर है. 10 उम्मीदवार पुरुष हैं और 10 उम्मीदवार महिलाएं हैं. जिसमें जनरल वर्ग के लिए 263, ईडब्ल्यूएस के लिए 86, ओबीसी के लिए 229, एससी के लिए 122 और एसटी वर्ग के लिए 61 उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा, 151 अनुशंसित अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है.
 


इन स्टेप से चेक करें सिविल सेवा परीक्षा 2020 की कटऑफ लिस्ट
कटऑफ लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करना होगा.
इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध एग्जामिनेशन सेक्शन में सिविल सर्विस एग्जाम 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब एक नया पेज खुलेगा.यहां कटऑफ लिंक पर क्लिक करें.
 फिर से आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा.
यहां पीडीएफ फॉर्म में प्रीलिम्स, मेंस और ओवरऑल कटऑफ लिस्ट उपलब्ध कराई गई है.
उम्मीदवार कटेगरी के अनुसार, कटऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें
JNU Convocation 2021: जेएनयू अपना 5वां दीक्षांत समारोह 30 सितंबर को वर्चुअली आयोजित करेगा, ये हैं डिटेल्स


NEET PG Result 2021: नीट PG परिणाम 2021 घोषित, यहां चेक करें कैटेगरी वाइज कट-ऑफ



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI