JAC 12th Result 2021: झारखंड बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित, इस लिंक से करें चेक
JAC 12th Result 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शुक्रवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया.
JAC 12th Result 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शुक्रवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक इस बार 12वीं में 56000 से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, जबकि 19000 से अधिक छात्रों ने सेकंड डिवीजन हासिल की है. साइंस स्ट्रीम ने 64% बच्चों ने सफलता मिली है, जो पिछली 59.72 प्रतिशत था. इस बार कोविड महामारी की वजह से बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था.
इस स्टेप्स को अपनाकर चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
2. यहां आपको कक्षा 12 के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
5. आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर रख लें.
इस बार के रिजल्ट की महत्वपूर्ण बातें
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड 12वीं के परिणाम की घोषणा की. कुल मिलाकर, 56,000 से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है जबकि 19,000 से अधिक छात्रों ने इस बार द्वितीय श्रेणी हासिल की है. आंकड़ों की बात करें तो आर्ट्स में कुल मिलाकर 90.71 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी और साइंस में 86.89 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. इस बार थ्योरी परीक्षा को 80% वेटेज दिया गया था जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा को 20% वेटेज दिया गया है. जिन विषयों की प्रैक्टिल परीक्षा नहीं आयोजित की जा सकी, उन विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः RBSE 10th Result 2021: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, 99.56% स्टूडेंट हुए पास, इस लिंक से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI