JAC 12th Result 2024 Toppers: झारखंड बोर्ड 12वीं में किसने मारी बाजी, कौन बना टॉपर? यहां देखें पूरी लिस्ट
झारखंड बोर्ड के बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज किया गया. झारखंड एकाडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं कक्षा के लिए 6 से 26 फरवरी के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था.
JAC 12th Result 2024 Toppers: झारखंड बोर्ड के छात्रों का इंतजार लंबे समय के बाद खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड के बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बच्चे अपना रिल्ट जानने के लिए काफी समय से राह देख रहे थे.रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज किया गया. झारखंड एकाडमिक काउंसिल की ओर से 12वीं कक्षा के लिए 6 से 26 फरवरी के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया था. रिजल्ट आने के बाद सबकी नजरें टॉपर की लिस्ट में जाती है. आज हम आपको बताएंगे कितने स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया, टॉपर कौन रहे, ये सब जानकारियां भी दी गईं है.
3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स थे. इनमें से 68203 पास हुए हैं. वहीं 72.70 फीसदी स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है. इस साल 25907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 23235 पास हुए हैं, कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.60 फीसदी रहा है, जबकि 61 फीसदी स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है. इस साल 224502 स्टूडेंट्स ने आर्ट्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 206685 पास हुए हैं, आर्ट्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.7 फीसदी रहा है.
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट
आर्ट्स
आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें तो इस बार जीनत प्रवीन ने ने 472 अंकों के साथ टॉप किया वहीं बहमीं धान और दीपाली कुमारी ने भी बाजी मारी है. वही कॉमर्स से प्रतिभा साहा ने 474 अंकों के साथ टॉप किया, रिया कुमारी, सृष्टि ने भी टॉप किया है. साइंस से स्नेहा ने 491अंकों के साथ टॉप किया. वहीं रितिका कुमारी और पंकज साहू ने ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
कितने स्टूडेंट्स हुए पास
कला वर्ग में 93.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 90.60 फीसदी और साइंस में 72.7 फीसदी छात्र-छात्राए पास घोषित किए गए हैं.
इन वेबसाइट्स पर कर सकते हैं चेक
रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं और कुछ ही देर में लिंक भी एक्टिव हो जाएगा. इन्हें चेक करने के लिए आप ये वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं - jac.jharkhand.gov.in रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे. जिसके बाद आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं.
इतने छात्र हुए थे शामिल
कुल 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. विज्ञान के 94,433, वाणिज्य के 25,907 और कला के 2,24,502 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. वहीं इंटर वोकेशनल में 729 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.
कौन बना पिछले साल टॉपर
बारहवीं में पिछले साल दिव्या कुमारी ने 479 अंकों के साथ साइंस में टॉप किया था. कशीश परवीन ने 479 अंकों के साथ आर्ट्स में, सृष्टि कुमारी ने 480 अंकों के साथ कॉमर्स में परचम लहराया था. आइए जानते हैं हम बाकि स्रट्रीम में भी पिछले साल किसने बाजी मारी थी. हम आपको तीनों साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्रट्रीम के पिछले टॉपर्स की भी जानकारी देंगे.
पिछले सालों में कैसे रहे नतीजे
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
दिव्या कुमारी - 479 अंक
खुशी कुमारी - 476 अंक
प्रियंका घोष- 475 अंक
पवन कुमार राणा- 475 अंक
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
कशीश परवीन- 479 अंक
दीक्षा साहू- 465 अंक
सुधांशु कुमार- 464 अंक
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
सृष्टि कुमारी- 480
महीश परवीन- 479
रिया कुमारी, प्रियांका कुमारी,रिया केसरी व श्रुति कुमारी- 475
ये भी पढ़ें : JAC 12th Result 2024: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ होगा घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI