JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, आर्ट्स में 82.53% हुए पास
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक 12वीं के साइंस आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसी के साथ करीब 2.30 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार ख़त्म हो गया.
![JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, आर्ट्स में 82.53% हुए पास JAC 12th Science Commerce & Arts Result declared students can check here JAC 12th Result: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, आर्ट्स में 82.53% हुए पास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/17224348/109648535_620526728588366_7091567233903337351_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
jac.jharkhand.gov.in 12th Result Released 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल {Jharkhand Academic Council-JAC} ने 12 वीं का रिजल्ट आज 17 जुलाई को जारी कर दिया गया है. इस वर्ष साइंस में 59 फीसदी, आर्ट्स में 82.53 फीसदी और कॉमर्स में 77.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. इस बार Science, Arts और Commerce तीनों संकायों के रिजल्ट एक साथ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
झारखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने की. पहले बताया गया था कि रिजल्ट की घोषणा दोपहर बाद 1.00 बजे की जायेगी लेकिन बाद में पता चला कि यह रिजल्ट शाम पांच बजे घोषित किये जायेंगे. अब ये रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट JAC की ऑफिशियल साईट jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते है.
झारखण्ड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020- स्टूडेंट्स की संख्या
झारखण्ड बोर्ड 12वीं परीक्षा में करीब 02 लाख 34 हजार 3 सौ 63 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इन 0234363 स्टूडेंट्स में 76 585 स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम में, 28515 स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम में तथा 0129263 स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम में परीक्षा दिए थे.
एक नजर में 2019 के JAC 12वी का रिजल्ट:
पिछले वर्ष {2019} जेएसी 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट मई माह में जारी किया गया था. जेएसी 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 57 प्रतिशत स्डूटेंट्स पास हुए थे जबकि 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 70.44 प्रतिशत रहा. वहीं जैक 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 79.97% स्टूडेंट्स पास हुए..
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट {साइंस}, 2019
साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था. जहां लड़कियां का पासिंग प्रतिशत 61.68% और लड़के का पासिंग प्रतिशत 55.01% था.
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट {कॉमर्स}, 2019
जैक 12वीं कॉमर्स में कुल 79.07% लड़कियां और 63.68% लड़के पास हुए थे. झारखंड के 24 जिलों में से कॉमर्स में 89.31% रिजल्ट के साथ सिमडेगा का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था. वहीं साइंस में 72.37% रिजल्ट के साथ पलामू का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था.
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट {आर्ट्स}, 2019
जेएसी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में 79.97% स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 81.50 और लड़कों का पास प्रतिशत 77.91 रहा था.
स्टूडेंट्स की संख्या
इस साल जेएसी 12वीं साइंस वर्ग के लिए 94,326 स्टूडेंट्स, जेएसी कॉमर्स के लिए 35,052 स्टूडेंट्स और आर्ट्स संकाय के लिए 1,84,384 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. अर्थात 12वीं कक्षा के लिए करीब 3 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)