(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JAC 8th Result 2020: झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने झारखंड बोर्ड के 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी jacresults.com पर चेक कर सकते हैं.
JAC Jharkhand Board 8th Result released 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक -JAC), रांची यानी झारखंड बोर्ड 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. यह रिजल्ट झारखण्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किया गया है. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे तुरंत अपने अनुक्रमांक के साथ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं.
इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर सूचना दी गई थी कि झारखंड बोर्ड 8वीं के नतीजे आज गुरूवार (04 जून 2020) को दोपहर दो बजे जारी किए जाएंगे. परन्तु कुछ देर बाद रिजल्ट घोषित करने के समय में बदलाव करते हुए यह कहा गया कि जेएसी 8वीं का रिजल्ट दोपहर बाद 3.00 बजे जारी किया जायेगा.
झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2020, यहाँ करें चेक
जैक 8 वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र – छात्राओं को यह ध्यान दिला देना चाहते हैं कि झारखंड बोर्ड 8वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किया गया है. स्टूडेंट्स यहां से या इस लेख के अंत में दिए गए लिंक के माध्यम से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 8वीं परीक्षा 2020
विदित हो कि झारखंड बोर्ड 8वीं की परीक्षा 24 जनवरी 2020 में आयोजित की गई थी जिसमें करीब 5.15 लाख छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे. इसकी आंसर की (उत्तर कुंजी) 6 फरवरी, 2020 को जारी की गईं. इस परीक्षा के लिए 1600 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट, 2019
वहीं वर्ष 2019 के 8वीं परीक्षा का रिजल्ट 16 अप्रैल 2019 को ही घोषित कर दिया गया था. इस परीक्षा में लगभग 85 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. वर्ष 2019 की झारखण्ड बोर्ड 8वीं की परीक्षा में करीब 5 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
JAC 8th Result 2020: इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट
- झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें
- होम पेज पर दिख रहे मीनू बार के Results टैप पर जाएं.
- Class 8th result लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई सूचना को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI