Jharkhand Board JAC Class 11th Result 2023 Out: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जेएससी बोर्ड 11वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की जेएसी बोर्ड की ग्यारहवीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कई वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी सूची इस प्रकार है.
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in.
इन आसान स्टेप्स से करें चेक
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jacresults.com पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा JAC 11th Results 2023. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें जैसे अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्ट्रीम और एंटर कर दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- इन्हें यहां से चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें.
ऐसे रहे थे पिछले साल के नतीजे
कैंडिडेट्स ये भी जान लें कि मार्क्स की हार्डकॉपी स्कूल से कलेक्ट की जा सकती है. इसके लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. कुछ दिन में स्कूल से मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं.
अगर पिछले साल के नतीजों की बात करें तो पिछली साल झारखंड बोर्ड 11वीं में कुल 93.07 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की थी.
डिटेल कर लें ठीक से चेक
झारखंड बोर्ड 11वीं के नतीजों का डिटेल ठीक से चेक कर लें. अगर नाम से लेकर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स या कहीं कोई और कमी दिखायी दे तो जल्द से जल्द स्कूल से संपर्क करें. वहां से इसे ठीक करा लें. परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे. इतने ही अंक ओवरऑल आने होंगे और इतने ही अंक हर विषय में अलग-अलग लाने होंगे.
ये रहा रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक.
यह भी पढ़ें: एनएमसी ने एमबीबीएस छात्रों के लिए निकाले नये नियम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI