JAC 12th Result 2020: जानें- कब जारी हो सकते हैं झारखंड 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट
झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकते हैं. ये रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अगले दो से तीन दिनों में जारी किये जा सकते हैं.
![JAC 12th Result 2020: जानें- कब जारी हो सकते हैं झारखंड 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट JAC Jharkhand Board 12th Science and Commerce Result can be released very soon JAC 12th Result 2020: जानें- कब जारी हो सकते हैं झारखंड 12वीं साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/13004400/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Board JAC 12th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) अगले तीन से चार दिनों के अंदर 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है. झारखंड बोर्ड {जेएसी} के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने एक दिन पहले {14 जुलाई 2020} बताया था कि कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे को इसी सप्ताह जारी करने की कोशिश की जा रही है. इससे यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि झारखंड बोर्ड12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट अगले तीन-चार दिन के अंदर घोषित किए जा सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जैक की ऑफिशियल साईट@ jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर भी जारी किया जायेगा. जो स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से दिए है. वे अपने रिजल्ट बोर्ड यहां से चेक कर सकती हैं.
दो बार में जारी होगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अधिकारियों ने बताया था कि जैक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तीन चरणों में जारी किया जायेगा. झारखंड बोर्ड पहले चरण में जैक 10वीं का रिजल्ट जारी किया था. यह रिजल्ट {जैक 10वीं रिजल्ट} 8 जुलाई 2020 को जारी किया गया. दूसरे चरण में 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद आखिरी और तीसरे चरण में 12वीं कक्षा के आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
आपको बतादें कि इस बार करीब 2.34 लाख स्टूडेंट्स जैक 12वीं {साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स}की वार्षिक परीक्षा में शामिल थे जो कि झारखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जैक 12वीं की परीक्षा फरवरी माह में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के नतीजे मई माह में जारी किये जाने थे लेकिन कोरोना वायरस कोविड -19 महामारी और देश भर में लागू लॉक डाउन के चलते बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ जिससे रिजल्ट अब जुलाई में जारी किया जा रहा है.
गौरतलब है कि झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 8 जुलाई 2020 को जारी किया जा चुका है. यह परीक्षा 10 फरवरी से 28 फरवरी 2020 के बीच आयोजित कराई गई थीं. झारखंड बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 75.01% स्टूडेंट्स पास हुए जो कि पिछले पांच सालों में इस साल का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है.
CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं की स्क्रूटनी के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)