JAC Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैसा दावा किया था कि चौथा लॉकडाउन खत्म होने के बाद 9वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे, वैसा ही हुआ. आज जेएसी ने कक्षा नौ के परिणाम डिक्लेयर कर दिए. इस प्रकार चार महीने से इंतजार में बैठे लगभग चार लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया. आज दोपहर में ये सभी नतीजे झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने जारी किए साथ ही सफल स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं भी दी.
आपको बता दें कि ये परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थी और सभी रिजल्ट ग्रेडिंग प्रणाली के आधार पर जारी किए गए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा नौ की परीक्षा में 4.22 लाख बच्चों ने अपना नामांकन कराया था और 4.11 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे.
9वीं की कक्षा का रिजल्ट आने के बाद सबकी निगाहें अब राज्य के 10वीं और 12वीं के नतीजों पर हैं लेकिन अभी इन कक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम चल रहा है. हालांकि उम्मीद है जल्दी ही इनके नतीजे भी घोषित हो जायेंगे. यही नही जैक सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि 8वीं का रिजल्ट भी तैयार है. यह रिजल्ट भी अगले तीन दिनों के अंदर प्रकाशित किया जा सकता है. याद रहे सभी रिजल्ट ऑनलाइन जारी होंगे.
लड़कियों ने मारी बाजी –
इस साल के कुल पास स्टूडेंट्स में से लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा रहा है. अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो कुल 2.12 लाख छात्राएं पास हुयी हैं जबकि छात्रों की बात की जाये तो 1.93 लाख छात्रों ने सफलता अर्जित की है. इस साल 10537 स्टूडेंट्स असफल भी रहे हैं.
अगर किसी कारणवश कुछ स्टूडेंट्स अभी तक परिणाम न देख पाये हों, जैसा की अक्सर अत्यधिक ट्रैफिक आने की कंडीशन में होता है तो वे इन वेबसाइट्स का प्रयोग कर सकते हैं-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI