UPSC Result 2020:  यूपीएससी की परीक्षा में भोपाल की जागृति अवस्थी दूसरा स्थान हासिल कर देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं. अवस्थी महिला उम्मीदवारों के बीच टॉपर हैं. अवस्थी ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुनकर परीक्षा दी थी. उन्होंने मौलाना आाजद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है. कोरोना काल में घर में पढ़ाई कर जागृति ने यूपीएससी में दूसरा रैंक हासिल किया है. उन्होंने आईएएस बनने के लिए बीएचईएल की नौकरी को छोड़ कर आईएएस की तैयारी की. उन्होंने 2019 में पहला अटेंप्ट दिया था. 


अंकिता जैन तीसरे स्थान पर रहीं. परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं और आयोग ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है.


सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.


सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा, 2020 का आयोजन पिछले वर्ष चार अक्टूबर को हुआ था. बयान में बताया गया कि 10,40,060 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था जिनमें से 4,82,770 परीक्षा में बैठे. मुख्य परीक्षा के लिए 10,564 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिसका आयोजन जनवरी 2021 में हुआ. बयान में बताया गया कि इनमें से 2053 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए चुने गए. 


761 उम्मीदवारों में से 25 व्यक्ति दिव्यांग हैं. सफल उम्मीदवारों में से 263 सामान्य श्रेणी के, 86 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के, 220 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के, 122 अनुसूचित जाति (एससी) से और 61 अनुसूचित जनजाति से हैं. कुल 150 उम्मीदवारों को आरक्षित सूची में रखा गया है। परीक्षा का परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। आयोग ने कहा, ‘‘वेबसाइट पर अंक परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर उपलब्ध होगा.


UPSC CSE Final Result 2020: बिहार के लाल शुभम कुमार बने आईएएस टॉपर


UPSC Final Result 2020 Riya Dabi: 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने इस बार यूपीएससी परीक्षा में किया कमाल


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI