JEE Advanced 2022 Results 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (Indian Institute of Technology, Bombay) द्वारा इस सप्ताह जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) के नतीजे और फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएंगी. इसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकेंगे. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के नतीजे 11 सितंबर, 2022 को जारी कर दिए जाएंगे.
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) पहले जारी कर दी थीं, जिस पर उसने उम्मीदवारों से आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा था. अब आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) द्वारा आपत्ति की समीक्षा के बाद इस परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह यहां बताए गए स्टेप्स के द्वारा आसानी से नतीजे चेक कर पाएंगे. परीक्षा के नतीजे घोषित हो जाने के बाद इस एग्जाम सफलता पाने वाले उम्मीदवारों की श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक (AIR) ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर संदेश भी भेजे जाएंगे.
JEE Advanced 2022 Results 2022: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2022 रिजल्ट और फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
- फिर उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट और आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब उम्मीदवार रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड करें.
- इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट को एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI