IIT Madras To Release JEE Advanced 2024 Result Today: जेईई एडवांस्ड एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार आज यानी 9 जून को खत्म हो जाएगा. आज रिजल्ट, फाइनल आंसर-की, ओवर-ऑल और जोन के हिसाब से टॉपर्स लिस्ट और कट-ऑफ जैसे तमाम डिटेल भी शेयर किए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in.
लॉगिन डिटेल कर लें तैयार
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडे्टस अपने लॉगिन डिटेल्स तैयार कर लें. नतीजे आने के बाद इन्हें डालकर ही आप परिणाम देख पाएंगे. इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर आदि तैयार रखें. ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए आपको इन सभी की जरूरत पड़ेगी.
फाइनल आंसर-की भी होगी जारी
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजों के साथ ही आज फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी. प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पांस शीट पहले ही शेयर हो चुकी हैं. प्रोविजनल आंसर-की पर कैंडिडेट्स से आपत्ति मांगी गई थी जिन पर विचार करने के बाद अब फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी.
पिछली साल कितना गया था कट-ऑफ
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का कट-ऑफ इस साल कितना जाएगा, ये तो नतीजे जारी होने के बाद ही बताया जा सकता है लेकिन पिछले साल के कट-ऑफ से एक अंदाजा लग सकता है. पिछली साल यानी साल 2023 में ये कॉमन रैंक लिस्ट के लिए 23.89 परसेंट एग्रीगेट था और 6.83 परसेंट हर सब्जेक्ट के टोटल मार्क्स का परसेंट था.
रिलीज होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिलीज होने के बाद नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – JEE Advanced Result 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर वगैरह डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और इसकी कॉपी निकाल लें, ये आगे आपके काम आएगी.
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई के दिन दो शिफ्टों में हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे की थी जिसमें पेपर वन आयोजित किया गया था. इसी प्रकार दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2.30 से 5.30 बजे की थी जिसमें पेपर टू आयोजित किया गया था. आज इसी के नतीजे जारी होंगे.
यह भी पढ़ें: नीट में किसने किया चीट, क्या है पूरा मामला?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI