JEE Advanced 2024 Out: जेईई एडवांस्ड 2024 के स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार एग्जाम कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास किया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


दरअसल, जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे 9 जून को घोषित किए गए थे. इस परीक्षा में का आयोजन 26 मई को किया गया था. ये एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं, दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक किया गया था. इस परीक्षा का स्कोर कार्ड चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.


बताते चलें कि इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 2 जून को जारी हो गई थी. परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को 3 जून तक इस आंसर की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने का मौका मिला था. फिर परीक्षा की फाइनल आंसर की 9 जून को जारी की गई थी.


JEE Advanced 2024 Out: स्कोरकार्ड पर होगी ये डिटेल्स


उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड पर जेईई एडवांस्ड पंजीकरण संख्या, जेईई एडवांस्ड रोल नंबर, उम्मीदवार का नाम, जन्म की तारीख, योग्यता स्थिति, श्रेणीवार रैंक, पेपर 1 और 2 दोनों में मिले नंबर, टोटल मार्क्स जैसी डिटेल्स होंगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदावर आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


JEE Advanced 2024 Out: कैसे चेक करें स्कोरकार्ड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध JEE एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर और DOB सबमिट करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार JEE एडवांस्ड 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार इस डाउनलोड कर लें 

  • स्टेप 6: अंत में अभ्यर्थी आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक


यह भी पढ़ें- दूध बेचने वाले की बेटी ने ऐसे सीखा तीर कमान चलाना, रग-रग में जोश भर देगी इनकी कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI