JEE एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे 24 को होंगे जारी
JEE Advanced AAT 2023: जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट को उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर चेक कर पाएंगे.
JEE Advanced AAT 2023 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी 24 जून 2023 को जेईई एडवांस्ड एएटी 2023 परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. जो उम्मीदवार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वह अपना रिजल्ट आईआईटी जेईई की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर से देख सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं.
आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 21 जून 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. जिसके नतीजों का उम्मीदवारों को परीक्षा खत्म होने के बाद से ही बेसब्री से इंतजार है. कट-ऑफ से ज्यादा अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में पास घोषित किया जाएगा. AAT में कोई अलग रैंकिंग नहीं है. सीटों का आवंटन पूरी तरह से जेईई (एडवांस्ड) 2023 और बी.आर्क में श्रेणी-वार अखिल भारतीय रैंक के आधार पर होगा. जेईई एडवांस एएटी पंजीकरण 18 जून को शुरू हुई थी और 19 जून 2023 को खत्म हुई थी.
कैसे चेक कर सकेंगे जेईई एडवांस्ड एएटी 2023 परिणाम
- स्टेप 1: आईआईटी जेईई परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस एएटी 2023 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2023: AIIMS जोधपुर में निकली ग्रुप बी और सी के पद पर भर्तियां, इस तरह करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI