JEE Advanced Answer Key 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT-Delhi) ने 27 सितंबर को आयोजित JEE Advanced 2020 परीक्षा की आंसर की 29 सितंबर को जारी कर दिया है. JEE Advanced आंसर की दिल्ली आईआईटी की आधिकारिक वेबसाइट @jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है. वे सभी स्टूडेंट्स जो जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे अब अपने आंसर ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशियल आंसर की से चेक कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली ने दोनों पेपरों की आंसर की जारी की है.
आपको बतादें कि जेईई एडवांस के शेड्यूल के मुताबिक आंसर की सुबह ही जारी की जानी थी परन्तु यह आंसर की देर से जारी की गई. जिन स्टूडेंट्स को आधिकारिक आंसर से संतुष्टि नहीं है. वे अपनी आपत्ति 1 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं.
JEE Advanced 2020: परीक्षा का विवरण
विदित है कि JEE Advanced 2020 की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी, जो देश के 222 परीक्षा शहरों में बनाए गए 1000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 1,60,831 स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. रिपोर्ट के अनुसार 27 सितंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा में करीब 96 फीसदी स्टूडेंट्स ही शामिल हुए थे. पहला पेपर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें 1,51,311 कैंडिडेट्स शामिल हुए और 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा दी.
JEE Advanced 2020 का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी
ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट 5 अक्टूबर 2020 को जारी करेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI