JEE Advanced 2020 results out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने JEE Advanced 2020 {जेईई एडवांस्ड 2020} के नतीजे घोषित कर दिए है. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


ज्वाइंट एट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड  (JEE Adv)  2020 की परीक्षा में 1.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. JEE Advanced 2020 की परीक्षा में 396 में से 352 मार्क्स लेकर चिराग फ्लोर ने टॉप किया है. चिराग ने JEE Advanced 2020 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान पर रहें. वहीँ लड़कियों में  कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है उन्हें 396 में से 315अंक मिलें हैं.  जबकि कनिष्का मित्तल ऑल इंडिया में 17वीं रैंक पाई हैं. चिराग फ्लोर बाम्बे जोन से जबकि कनिष्का मित्तल रूडकी जोन से हैं.




ये हैं टॉप 10 रैंक होल्डर्स




  1. चिराग फलोर

  2. गंगुला भुवन रेड्डी

  3. वैभव राज

  4. आर मुहेंद्र राज

  5. केशव अग्रवाल

  6. हार्दिक राजपाल

  7. वेदांग धीरेंद्र असगांवकर

  8. स्वंय शशांक चौबे

  9. हर्षवर्धन अग्रावल

  10. ध्वनित बेनिवाल


JEE Advanced Result 2020: जोन वाइज फीमेल टॉपर्स की लिस्ट: यहाँ पर जोन वाइज टॉपर्स लडकियों की सूची के साथ-साथ आल इंडिया रैंकिंग भी दी गई है. जो कि निम्नानुसार है.




  • IIT Bombay Zone-- नियति मनीष मेहता - AIR- 62वीं

  • IIT Delhi Zone -- गुट्टा सिंधुजा- AIR- 18 वीं

  • IIT Guwahati Zone - आकृति पांडे - AIR- 952 वीं

  • IIT Kanpur Zone --- श्रेया मोघे-- AIR- 402 वीं

  • IIT Kharagpur Zone - अनुष्का - AIR- 177 वीं

  • IIT Madras- Zone - कोथापल्ली नमिता- AIR-44 वीं

  • IIT Roorkee Zone -- कनिष्का मित्तल-- AIR- 17 वीं



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI