JEE Advanced Result 2023: IIT गुवाहाटी ने जारी किया JEE एडवांस परीक्षा का रिजल्ट, वीसी रेड्डी ने टॉप की परीक्षा
JEE Advanced Result 2023 Out: जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिया है. परिणाम को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
JEE Advanced Result 2023 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने आज जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र-छात्राएं इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
इस साल परीक्षा परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई थी. जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुआ था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 09 जून और 11 जून को जारी कर दी गईं थी. जिसके बाद आज परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. इस साल जेईई एडवांस 2023 में कुल 1,80, 372 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
इस वर्ष परीक्षा में हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने परीक्षा में टॉप किया है. इस परीक्षा का आयोजन कुल 360 अंक के लिए हुआ था. जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषय के पेपर शामिल थे. तीनों ही पेपर दो-दो पालियों 60-60 नम्बरों के लिए आयोजित किए गए थे. इसके अलावा परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जारी कर दी गई है.
इस तरह देखें रिजल्ट
- स्टेप 1: जेईई एडवांस एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर रिजल्ट संबंधी लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपनी लॉन इन आईडी भरें और फिर उसे सबमिट करें.
- स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट सामने आ जाएगा.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: आखिरी में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
पेपर 1 की आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक
पेपर 2 की आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकली इन पद पर भर्तियां, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI