JEE Advanced Result 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें चेक, जानें पूरा प्रोसेस
JEE Advanced Result Out: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन्हें देखने के लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. ये रहे इस बार के टॉपर.
JEE Advanced 2024 Result Released By IIT Madras: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे रिलीज कर दिए हैं. वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक पाकर टॉप किया है. वेद आईआईटी दिल्ली जोन से हैं. अगर फीमेल टॉपर की बात करें तो आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 332 अंकों के साथ टॉप किया है. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज कर दी गई है. स्कोरकार्ड की पीडीएफ कुछ समय में उपलब्ध करायी जाएगी.
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस परीक्षा दी हो वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in. यहीं से बाकी डिटेल भी चेक किया जा सकते हैं. लिंक नीचे दिया है.
ये रहे इस बार के टॉपर
- वेद लाहोटी
- आदित्य
- भोगलपल्ली संदेश
- रिदम केडिया
- पुत्ती कुशल कुमार
- राजदीप मिश्रा
- द्विज धर्मेशकुमार पटेल
- कोडुरु तेजेश्वर
- ध्रुविन हेमंत दोशी
- अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिध्विक सुहास.
कैसे रहे इस बार के नतीजे
इस बार कुल 48248 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा पास की है. इनमें से 40284 लड़के और 7964 लड़कियां हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक अब काउंसलिंग कल यानी 10 जून से शुरू होगी.
पिछली बार किसने किया था टॉप
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के पिछले साल के टॉपर की बात करें तो पिछले साल आईआईटी हैदराबाद के वाविलाला चिदविलास रेड्डी ने 360 में से 341 नंबर पाकर टॉप किया था. वे कॉमन रैंक लिस्ट के टॉप रैंकर थे. इस बार के टॉपर्स के बारे में कुछ ही देर में सूचना मिल जाएगी. नियम के मुताबिक केवल वे कैंडिडेट जो जेईई एडवांस्ड 2024 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में शामिल हुए थे, केवल उन्हें ही रैंकिंग के लिए योग्य माना जाता है.
इस डेट पर हुआ था एग्जाम
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 के दिन किया गया था. इस दिन पेपर 1 और पेपर 2 दोनों को एक साथ आयोजित किया गया था. पेपर 1 पहली शिफ्ट में हुआ था और पेपर 2 दूसरी शिफ्ट में लिया गया था.
ये थे पिछली साल के टॉपर
वाविलाला चिडविलास रेड्डी - एआईआर 1
रमेश सूर्या थेजा - एआईआर 2
अडगाडा वेंकट शिवराम - एआईआर 5
बिकिना अभिनव चौधरी - एआईआर 5
नागिरेड्डी बालाजी रेड्डी - एआईआर 9
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – JEE Advanced Result 2024. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर वगैरह डालने होंगे.
- डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
पिछले साल इतने कैंडीडेट्स में पास किया था एग्जाम
पिछले साल यानी साल 2023 के बाद करें तो जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 1,89,744 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इनमें से 1,80,372 कैंडिडेट्स ने दोनों पेपर दिए थे जिस वजह से इन्हें ही केवल रैंकिंग के लिए योग्य माना गया था. कुल छात्रों में से कुल 43.773 कैंडीडेट्स में जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ के बराबर या उससे ज्यादा अंक पाकर परीक्षा पास की थी.
ये रहा रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक. इसी लिंक से फाइनल आंसर-की भी चेक की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: नीट में किसने किया चीट, 23 लाख स्टूडेंट्स के भविष्य पर सवाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI