JEE Advanced Result 2020: देश के सभी IIT संस्थानों के इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए 27 सितंबर 2020 को कराई गई JEE एडवांस 2020 परीक्षा का रिजल्ट 05 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. यह भी बता दें कि इस बार JEE एडवांस 2020 परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली के द्वारा किया गया था. 27 सितंबर 2020 को आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए पूरे देश के 222 शहरों में कुल करीब एक हजार एक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पहले यह परीक्षा 23 सितंबर 2020 को कराई जानी थी लेकिन JEE मेन 2020 परीक्षा में विलंब की वजह से JEE एडवांस 2020 परीक्षा को भी एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.
सिर्फ 64 फीसद स्टूडेंट्स ने ही किया था JEE एडवांस 2020 में आवेदन: जैसा कि ज्ञात ही है कि JEE मेन परीक्षा के टॉप 2 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स को ही JEE एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र माना जाता हैं. लेकिन इस बार पात्र माने जाने वाले इन 2 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स में से सिर्फ 01 लाख 60 हजार (64 फीसद) स्टूडेंट्स ने ही JEE एडवांस 2020 परीक्षा के लिए अपना आवेदन किया था. वहीँ आवेदन करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से लगभग 96 फीसदी स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
JEE एडवांस 2020 के क्वेश्चन पेपर jeeadv.ac.in पर हुए अपलोड: 27 सितंबर 2020 को कराए गए JEE एडवांस 2020 परीक्षा के क्वेश्चन पेपर आज सोमवार को IIT दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है. अपलोड किए गए इन क्वेश्चन पेपर्स में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के फर्स्ट और सेकंड दोनों क्वेश्चन पेपर शामिल हैं.
कैसा था JEE एडवांस 2020 का क्वेश्चन पेपर ? स्टूडेंट्स के मुताबिक JEE एडवांस 2020 का ओवर आल क्वेश्चन पेपर पिछले साल की तुलना में सरल लेकिन आसान नहीं था. विषयवार पूछे गए प्रश्नों के हिसाब से- फिजिक्स के लगभग सभी प्रश्न कक्षा-11 और कक्षा-12 से पूछे गए थे. केमिस्ट्री में इन आर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री से अधिक प्रश्न पूछे गए थे. जबकि मैथ्स में कैलकुलस, कांटीन्यूइटी एंड डिफरेंशियबिलिटी, एप्लीकेशन ऑफ़ डेरीवेटिव्स, आदि चैप्टर से भी क्वेश्चन पूछे गए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI