JEE Main 2021 Result March Session: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मार्च सेशन के जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट {JEE Main 2021 Result} 24 मार्च 2021 को देर रात घोषित कर दिया है. दूसरे चरण, यानी मार्च सेशन की परीक्षा के रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया हैं. जो स्टूडेंट्स JEE Main 2021 की परीक्षा में भाग लिया था, वे JEE Main 2021 का रिजल्ट (स्कोर कार्ड) jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स जेईई मेन का रिजल्ट खुद के एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए चेक कर सकेंगें.
JEE Main 2021 पेपर-1 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर लिस्ट
- काव्या चोपड़ा - दिल्ली
- सिद्धार्थ कालरा - दिल्ली
- बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी- तेलंगाना
- मदुर आदर्श रेड्डी- तेलंगाना
- जोसयुला वेंकट आदित्य - तेलंगाना
- ब्रतिन मंडल - पश्चिम बंगाल
- कुमार सत्यदर्शी - बिहार
- मृदुल अग्रवाल- राजस्थान
- जेनिथ मल्होत्रा - राजस्थान
- रोहित कुमार - राजस्थान
- अश्विन अब्राहम - तमिलनाडु
- अथर्व अभिजीत तंबत - महाराष्ट्र
- बख्शी गार्गी मकरंद - महाराष्ट्र
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 2021 के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2021 से लेकर 18 मार्च 2021 तक किया गया था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की एनटीए द्वारा 20 मार्च 2021 को जारी की गई थी. जबकि जारी किए गए प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां 22 मार्च 2021 को दोपहर 01:00 बजे तक आमंत्रित की गई थी. वहीँ इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 02 मार्च 2021 से और आवेदन की अंतिम तारीख 06 मार्च 2021 तय की गई थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI