JEE Main 2021 Results: आज आएगा जेईई मेन का रिजल्ट, परसेंटाइल, रैंकिंग सहित अन्य डिटेल्स को यहां कर पाएंगे चेक
JEE Main Results 2021 NTA Direct Link: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम फरवरी 2021 का रिजल्ट आज 7 मार्च 2021 को कभी भी जारी किया जा सकता है. JEE Main 2021 रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.inपर इसे चेक किया जा सकेगा.
![JEE Main 2021 Results: आज आएगा जेईई मेन का रिजल्ट, परसेंटाइल, रैंकिंग सहित अन्य डिटेल्स को यहां कर पाएंगे चेक JEE Main 2021 Results Date NTA Direct Link Expected Out Today How Check Your Results JEE Exam 2021 results JEE Main 2021 Results: आज आएगा जेईई मेन का रिजल्ट, परसेंटाइल, रैंकिंग सहित अन्य डिटेल्स को यहां कर पाएंगे चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11171233/JEE-EXAM_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Main 2021 February Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक़, फरवरी सेशन के लिए आयोजित हुई जेईई मेन 2021 परीक्षा कर रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जायेगा. हालांकि एनटीए ने अभी तक JEE Main 2021 फरवरी सेशन का रिजल्ट जारी करने की अलग से कोई तय तारीख घोषित नहीं की है. एनटीए, JEE Main 2021 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा. जो कैंडिडेट्स JEE Main 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2021 की आंसर की 1 मार्च 2021 को जारी की थी, तथा इसके लिए आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 3 मार्च 2021 थी. इस सेशन के लिए करीब 6.05 लाख कैंडिडेट्स JEE Main 2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि जेईई मेन 2021 के लिए करीब 22 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. बाकी के स्टूडेंट्स मार्च, अप्रैल और मई के सेशन में शामिल होंगे.
JEE Main 2021 रिजल्ट: ऐसे करें डाउनलोड
- स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगा.
JEE Main 2021 रिजल्ट के लिए महत्वपूर्ण बिंदु
JEE Main 2021 परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर, केवल 6 कैंडिडेट्स को 100 पर्सेंटाइल रैंक दिया जाएगा. पर्सेंटाइल की गणना आधिकारिक वेबसाइट पर NTA द्वारा जारी की गई सामान्यीकरण प्रक्रिया के आधार पर की जाएगी. एनटीए दशमलव के 8 अंक तक पर्सेंटाइल की घोषणा करेगा. यह केवल उन्हीं मामलों में बदला जाएगा, जब संबंधित स्टूडेंट्स के द्वारा किसी भी अन्य सत्र के पर्सेंटाइल में बेहतर स्कोर करेगा.
एनटीए जेईई मेन की रैंकिंग आज नहीं जारी करेगा. वह बाकी सत्रों अर्थात् मार्च, अप्रैल और मई सेशन में प्रदर्शन की गणना करने के बाद रैंक की घोषणा की जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)