JEE Main Admit Card 2021: मार्च सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एनटीए ने जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य होंगे, वे प्रवेश पत्र एनटीई जेईई की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने मार्च सत्र के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 जारी किए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए योग्य होंगे, वे प्रवेश पत्र एनटीई जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.
मार्च सत्र की परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मार्च 2021 को देशभर में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एजेंसी ने तीन लिंक जारी किए हैं. मार्च (सत्र-2) एडमिट कार्ड पेपर- I (B.E./B.Tech) डाउनलोड करने का सीधा लिंक jeemain.nta.nic.in है.
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021: महत्वपूर्ण बिंदु
-एक बार जब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं तो उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नाम, अपने पिता/अभिभावक के नाम सहित अपनी व्यक्तिगत जानकारी की जांच करें.
-छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके जरिए प्रस्तुत किए जाने वाले आधिकारिक आईडी कार्ड आपके पास होगा.
-उपस्थित उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले अपने परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड में दिए गए रिपोर्टिंग समय की जांच करनी होगी. छात्रों को आवश्यक जानकारी से गुजरना होगा और दिए गए समय स्लॉट में परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
-एजेंसी ने उपस्थित उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बड़े बटन वाले मोटे तलवों और कपड़ों के साथ जूते/जूते नहीं पहनने का निर्देश दिया है.
-उम्मीदवारों को अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैग, खाने-पीने का सामान ले जाने की मनाही है.
-परीक्षा हॉल में आपके सामान को रखने के लिए केंद्र में लॉकर का प्रावधान नहीं है.
-परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा और सैनिटाइजर को परीक्षा-केंद्र तक ले जाना होगा. परीक्षा स्थल के अंदर उम्मीदवारों और अन्य केंद्र कर्मचारियों के लिए हैंड सैनिटाइजर भी उपलब्ध होंगे.
-जेईई मेन परीक्षा 2021 दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI