(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JEE Main Result 2022: 14 छात्रों ने हासिल किया 100% स्कोर, देखें किस राज्य से हैं सबसे ज्यादा टॉपर
JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 जुलाई को जेईई (मेंस) के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया. रांची के कुशाग्र श्रीवास्तव ने किया टॉप.
JEE Mains Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई (मेंस) के पहले सत्र का रिजल्ट जारी करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. इसके अनुसार कुल 14 छात्रों ने जेईई मेन्स 2022 में 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. इनमें से एक नाम कुशाग्र श्रीवास्तव का भी है, जिन्होंने झारखंड से टॉप किया है.
रांची (Ranchi) के कुशाग्र श्रीवास्तव (Kushagra Srivastava) ने आईआईटी जेईई मेंस 2022 में झारखंड (Jharkhand) में पहला स्थान प्राप्त किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक, जेईई (मेंस)- 2022 परीक्षा के दोनों सत्रों के बाद अभ्यर्थियों की रैंक बनाई जाएगी. जिन छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं, उनमें हरियाणा के सार्थक माहेश्वरी, तेलंगाना के अनिकेत चट्टोपाध्याय, तेलंगाना के ही धीरज आंध्र प्रदेश से कोय्यन्ना सुहास, झारखंड से कुशाग्र श्रीवास्तव, पंजाब से मृनाल गर्ग, असम की स्नेहा पारीक, राजस्थान से नव्या शामिल हैं. कुशाग्र ने 100 फीसदी अंक हासिल राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन किया है. परिवार कुशाग्र की इस उपलब्धि पर बेहद खुश है.
कुशाग्र को मिले इतने अंक
कुशाग्र ने फिजिक्स में 99.94, केमिस्ट्री में 100 और मैथ्स में 99.9 अंक प्राप्त किया है. JEE Main में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र JEE एडवांस की परीक्षा दे सकेंगे. JEE एडवांस में अच्छी रैंक हासिल करने वाले छात्रों को देशभर के आईआईटी संस्थानों समेत देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला मिलेगा.
इन 14 छात्रों ने किया टॉप
- जस्ति यशवंत वी वी एस, तेलंगाना
- सार्थक माहेश्वरी, हरियाणा
- अनिकेत चट्टोपाध्याय, तेलंगाना
- धीरज कुरुकुंडा, तेलंगाना
- कोय्याना सुहास, आंध्र प्रदेश
- कुशाग्र श्रीवास्तव, झारखंड
- मृणाल गर्ग, पंजाब
- स्नेहा पारीक, असम
- नव्या, राजस्थान
- पेनिकलपति रवि किशोर, आंध्र प्रदेश
- पोलीसेटी कार्तिकेय, आंध्र प्रदेश
- बोया हरेन सात्विक, कर्नाटक
- सौमित्र गर्ग, उत्तर प्रदेश
- रूपेश बियाणी, तेलंगाना
JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI