JEE Main Session 1 Result 2022:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन सेशन 1 के रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है और जैसा कि पिछले वर्षों में देखा गया है, आसंर की जारी होने के कुछ दिनों के भीतर ही एजेंसी परिणाम घोषित कर देती है. रिजल्ट जारी होने पर, जेईई मेन 2022 के परिणाम jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. छात्र रिजल्ट संबंधी जानकारी के लिए nta.ac.in पर भी जा सकते हैं.


एनटीए की ओर से 6 जुलाई को जेईई मेन सेशन 1 की अंतिम आंसर की जारी हुई थी. आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि  परिणाम और फाइनल आंसर की एक ही दिन जारी की जाती है, लेकिन जेईई मेन सेशन 1 का परिणाम 6 जुलाई को jeemain.nta.nic.in पर अपलोड नहीं किया गया था. उम्मीद है कि आज, 7 जुलाई को परिणाम जारी किया जा सकता है. 


ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
जेईई मेन 2022 सेशन 1 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 


जानें कब होगी सेशन 2 की परीक्षा
जेईई सेशन 1 मेन्स 23 जून से 29 जून 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था. अब इस परीक्षा का रिजल्ट भी कभी भी जारी किया जा सकता है. वहीं, दूसरे सेशन की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Computer Instructor Exam: राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की Answer Key जारी, भरे जाएंगे 10,000 से अधिक पद


IIMC Admission 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI